फार्म हाउस की दीवार गिरने से ठेकेदार की पत्नी और नौकर की मौत
भाजपा नेता ने किराए पर दे रखा था फार्म हाउस
बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के फार्म हाउस में ठेकेदार की पत्नी और नौकर की मौत हो गई। फार्म हाउस में कोठरी की सफाई के दौरान दीवार गिरने से यह हादसा होने की बात बताई गई है। दोनों को जिला अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद ठेकेदार ने पत्नी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
थाना नवाबगंज में पेट्रोल पंप के संचालक सरदार सर्वजीत सिंह ने पप्पू गिरधारी के फार्म हाउस को कई बरस पहले ठेके पर लिया था। यहां वह खेती करते हैं। सोमवार को सर्वजीत की पत्नी परमजीत कौर (53) फार्म हाउस पर गई थीं। वहां गांव धमीपुर निवासी अजयपाल सिंह (31) के साथ सफाई कर रही थीं। तभी अचानक दीवार गिर गई। इसमें दोनों लोग दब गए।
एक तरफ झुकी थी दीवार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फार्म हाउस के एक हिस्से की दीवार एक तरफ झुकी हुई थी। दीवार करीब सात फुट ऊंची बताई जा रही है। दीवार के किनारे बोरिंग का गड्ढा है जहां परमजीत कौर खड़ी थीं। जबकि थोड़ी दूर पर अजयपाल क्यारी खोद रहा था। सब्जी उगाने के लिए क्यारी खोदने की तैयारी थी। दीवार अचानक भरभराकर गिरी तो पहले परमजीत कौर दब गईं फिर मलबे में अजयपाल भी आधा दब गया।
पप्पू गिरधारी ने जताया दुख
धार्मिक यात्रा पर नासिक पहुंचे भाजपा नेता पप्पू गिरधारी से जब घटनाक्रम को लेकर जानकारी की गई तो उन्होंने हैरत जताई कि फार्म हाउस में इतनी ऊंची कोई दीवार नहीं है, जिससे इस तरह का हादसा हो जाए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने अपने जीवित रहते यह फार्म हाउस ठेके पर सर्वजीत को दिया था और परिवार को ही इसके हिसाब-किताब की जानकारी है। बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि घटनाक्रम को लेकर उन्हें भी दुख है।
सरदार सर्वजीत सिंह के अनुसार कुछ साल पहले उन्होंने पप्पू गिरधारी की 180 बीघा जमीन वाले फार्महाउस को ठेके पर ले लिया था और वहां झाला बनाकर रहते थे। वह पीलीभीत गए हुए थे। इस दौरान ये घटना हो गई। बताया कि उनकी दो बेटी और एक बेटा है।
एक बेटी ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती है। उसके आने पर ही अंतिम संस्कार करेंगे। बेटे की शादी तय की थी। जिसकी तैयारियां भी चल रही थीं। वहीं अजयपाल मजदूरी कर अपने परिवार को पालता था। उसके पांच बच्चे प्रियांशी, मनीशा, साधना, सौरभ व मनु हैं।