उत्तराखण्डहरिद्वार

हरिद्वार रूट की बस; पुलिस ने पकड़ी गलत दिशा में जा रही गाड़ी, ड्रिंक एंड ड्राइव का निकला मामला

ऋषिकेश। शराब पीकर हरिद्वार रूट की निजी बस चला रहे चालक को यातायात पुलिस ने जांच के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि इस दौरान बस में 10 सवारियां बैठी थी। यातायात पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। वहीं, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया।

बस में करीब 10 सवारियों को लेकर ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ कर रहा था प्रस्थान

यातायात प्रभारी अनवर खान के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब छह बजे ऋषिकेश प्राइवेट बस अड्डे से हरिद्वार डिपो की एक निजी बस हरिद्वार के लिए रवाना हुई। जिसे चालक ज्वालापुर जनपद हरिद्वार निवासी चालक हितेश कुमार चला रहा था। बस अड्डे से निकलने के बाद बस अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाने लगी। तभी गश्त कर रहे यातायात प्रभारी अनवर खान की बस पर नजर पड़ी और उन्होंने आशुतोष कट के समीप बस को रोका।

Related Articles

Back to top button