उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर के जहांगीरपुर क्षेत्र के रखेड़ा गांव में करंट की चपेट में आने से 12वीं के छात्र की मौत

बुलंदशहर के जहांगीरपुर क्षेत्र के रखेड़ा गांव में रविवार रात को बिजली के तार ठीक करते समय 12वीं कक्षा का छात्र करंट की चपेट में आ गया, जिसमें छात्र की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

रखेड़ा गांव निवासी अमरपाल ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा संजीव कुमार नजदीकी एनएस पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार रात को घर में अचानक बिजली चली गई थी। इसी के चलते संजीव मीटर के पास कनेक्शन देखने चले गया। जहां वह तार के कनेक्शन जोड़ने लगा। तभी तेज धमाके के साथ वह करंट की चपेट में आ गया।

करंट लगने से संजीव दूर जाकर गिरा। तभी शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए। परिजन संजीव को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं एनएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल तोमर ने बताया संजीव कुमार हमारे स्कूल का होनहार छात्र था। इस घटना से स्कूल परिवार को काफी दुख है, जिसके शोक में आज स्कूल की छुट्टी की गई है।

Related Articles

Back to top button