ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार जैगुआर का कहर, 14 साल के स्टूडेंट को मारी टक्कर, हालत गंभीर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुबह करीब 6 बजे सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में नीरज को सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, नीरज सुबह की दौड़ के लिए निकला था. स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर वह दौड़ रहा था. तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही जैगुआर कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्र को घायल अवस्था में देखा और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
घायल छात्र के पिता ने थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन को हिरासत में ले लिया है. गाड़ी को सीज कर लिया गया है और मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की जांच जारी है. घायल छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा सुबह नियमित रूप से दौड़ने जाता था. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी के कारण यह हादसा हुआ. परिवार ने चालक की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसायटी के पास UP16CH-9861 नंबर की गाड़ी के चालक ने 14 वर्षीय लड़के को टक्कर मार दी. लड़के को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी चालक और गाड़ी को हिरासत में लेकर जब्त कर लिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.