फर्जी वेबसाइट से नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 23 लाख, चाइना-पाकिस्तान कनेक्शन वाले 2 साइबर ठग अरेस्ट
देहरादून। नौकरी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पर्दाफाश किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि जून 2024 में मोहब्बेवाला निवासी नितिन डबराल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने naukri.com पर सर्च किया था, जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे करीब 23 लाख रुपए की साइबर ठगी कर दी।
सीओ अंकुश मिश्रा की देखरेख में गठित की गई एक टीम
मामले को गंभीरता से लेते हुए को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सीओ अंकुश मिश्रा की देखरेख में एक टीम गठित की गई और विवेचना विकास भारद्वाज को सौंपी गई।
इस मामले में एसटीएफ की टीम ने आरोपित अलमास आजम व अनस दोनों निवासी अरशफाबाद जाजमऊ निकट शिवांश टेनरी कानपुर, उत्तर प्रदेश और सचिन अग्रवाल निवासी कृष्णा पार्क, विकासपुरी दिल्ली को अगस्त 2024 में गिरफ्तार किया था।
इन लोगों को जारी किया नोटिस
वहीं आयुष कुलाश्री निवासी धामवाला अडोईवाला देहरादून, सलीम अहमद निवासी धामवाला मोहल्ला और आकाश कुमार निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भोराकला तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी किया था।
गुरुवार को रवि ढींगरा निवासी गौर सिटी ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश और हरपाल सिंह निवासी पदम बस्ती नागल राय थाना मायापुरी वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया।
गिरोह से जुड़े शिखा वर्मा निवासी महिंद्रा एंक्लेव शास्त्री नगर गाजियाबाद, सोनम ढींगरा निवासी 12 एवेन्यू गौर सिटी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर, वर्षा पंवार निवासी टाकिया चौक पोस्ट ऑफिस बुरारी नॉर्थ दिल्ली और मीनू शर्मा निवासी तारानगर ककरोला दिल्ली को नोटिस जारी किया।
इन दस्तावेजों के नाम पर करते हैं ठगी
पूछताछ में साइबर ठगों ने बताया कि गिरोह का संचालन दुबई, चाइना व पाकिस्तान से हो रहा है। वह नौकरी के नाम पर दस्तावेज वैरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, जॉब सिक्योरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।
लालपुल के पास राहगीर के हाथ से मोबाइल झपटा
देहरादून: शहर में टप्पेबाजों का आतंक है। आए दिन मुख्य मार्गों से लेकर कालोनियों की गलियों में मोबाइल व चेन झपटने के मामले आ रहे हैं। पटेलनगर के लालपुल के पास भी एक राहगीर के हाथ से मोबाइल झपटकर टप्पेबाज फरार हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पटेलनगर थानाध्यक्ष केके लुंठी ने बताया कि अमर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी ने शिकायत दी है। बताया कि बीते बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे वह लालपुल पर विशाल मेगा मार्ट सामने सड़क किनारे खड़े थे। तभी चीनू नाम का एक युवक स्कूटी से उनके पास पहुंचा और हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।
जब तक वह कुछ समझ पाते आरोपित नजरों से ओझल हो गया। पटेलनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।