
दो के पैर और एक के सीने पर मारी गोली
गांव नाथूपुर स्थित गर्व फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार सवार चार बदमाश पहुंचे। उन्होंने वहां आते ही हवाई फायरिंग की। साथ ही पेट्रोल पंप के दो सेल्समैनों और एक ट्रक चालक को गोली मार दी। उन्होंने सेल्समैन प्रदीप के सीने में गोली मारी है। वहीं दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर व फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में डीजल भरवाने आए चालक कश्मीरी के पैर में गोली लगी है।
तीनों नरेला के अस्पताल में भर्ती
गोली मारने के बाद बदमाश पेट्रोल पंप से लाखों रुपये लूट ले गए। बताया जा रहा है कि नकदी तीन से चार लाख रुपये है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीनों घायलों को पहले कुंडली के निजी अस्पताल व बाद में नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले में लुटेरों का आतंक
शुक्रवार को दिनदहाड़े गोहाना रोड स्थित यूनिक ज्वेलर्स पर तमंचों की बटों से हमला कर दो बदमाश गहने व नकदी लूट ले गए थे। इनमें से एक लुटेरे को पुलिस ने दो घंटे बाद ही पकड़ लिया था। वह भिवानी का छात्र प्रिंस निकला। जबकि उसका साथी पुनित फरार है। प्रिंस ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हारने के बाद उसने दोस्त के मिलकर लूट की थी।
कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर की थी लूट
वहीं बहालगढ़ में शनिवार को एक शोरूम के बाहर बदमाशों ने लूट की नीयत से हवाई फायरिंग की और एक ज्वेलर्स का गहनों व रुपयों से भरा थैला चुराकर दो युवक फरार हो गए। कुछ महीने पहले ही कुंडली में बैंक के बाहर कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर लुटेरे रुपये से भरा बक्सा लूट ले गए थे।