बाजारों में गहने और मोबाइल चुराने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
नोएडा: नोएडा के फेज-2 थाना पुलिस ने महिलाओं के एक गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरोह की महिलाएं मार्केट एरिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और राह चलते हुए स्नैचिंग और चोरी की वारदात करती हैं। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कार्रवाई करते हुए मीना, राधा, सुनीता और गीता को गिरफ्तार किया गया है।
सभी महिलाएं फरीदाबाद की रहने वाली हैं। राधा पर पूर्व में दो केस दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुकी है। इनके पास से 15 हजार रुपये और करीब 3 लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है। महिलाओं ने दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक वारदात की जानकारी दी है। जिसके बारे में जांच की जा रही है।
महिलाओं को ही करती थीं टारगेट
पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाली वीकली मार्केट में जाती हैं। जहां वह ग्रुप में बंट कर महिलाओं को टारगेट करती हैं। इस दौरान किसी स्थान पर रखे सामान के साथ वह महिलाओं से मोबाइल और चेन स्नैचिंग भी करती हैं।
भीड़ में हो जातीं फरार
भीड़ का फायदा उठाकर वे मौके से फरार हो जाती हैं। इसके बाद विभिन्न जूलर पर बीमारी के इलाज के लिए रुपये की जरूरत की बात कर उन्हें जूलरी व अन्य सामान बेच देती हैं। इसके अलावा मोबाइल और दूसरे सामान को बस या दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में विभिन्न प्रकार की मजबूरी बताकर बेचकर निकल जाती हैं।
घर की जरूरतों के लिए शुरू की वारदात
पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि वे सभी शादीशुदा हैं। राधा नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार के ठीक से नहीं चलने पर उसने वारदात करना शुरू किया था। 5 साल पहले की वारदात में पकड़े नहीं जाने पर यह उसकी आदत बन गई। जिसके बाद गैंग में अन्य महिलाएं शामिल हुई। जिसमें कुछ परिवार की स्थिति तो कुछ अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात करने लगीं।