उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

7 साल के बच्चे की ठीक आंख का कर दिया ऑपरेशन, डॉक्टर की लापरवाही पर भारी हंगामा

ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल से बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है. अस्पताल में बाईं आंख की सर्जरी कराने गए 7 साल के बच्चे की दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया. मामला सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का है. बच्चे के पिता नितिन भाटी ने बताया, वे उसे अस्पताल ले गए थे, क्योंकि उसकी बाईं आंख से अक्सर पानी निकलता रहता था. जांच के बाद डॉक्टर आनंद वर्मा ने उन्हें बताया कि उसकी आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज है, जिसे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है.

अस्पताल ने इसके लिए 45 हजार रुपये जमा करा लिए. इसके बाद बच्चे को भर्ती किया और ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और परिजन उसे लेकर घर चले गए.. इसके बाद उन्हें इस बात का पता चला कि अस्पताल ने बाईं आंख की जगह दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने मंगलवार को युधिष्ठिर का ऑपरेशन किया. घर पहुंचने पर लड़के की मां ने देखा कि ऑपरेशन गलत आंख पर किया गया है. इसके बाद उसके माता-पिता ने डॉक्टर से बात की, लेकिन उसने और उसके स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

परिवार ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के पास शिकायत दर्ज कराई. लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने और अस्पताल को सील करने की भी मांग की है. पुलिस ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button