अंतिम दिन 78 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, मीरापुर सीट पर सबसे ज्यादा पर्चे
प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
मीरापुर विधानसभा के लिए रालोद के मिथलेश पाल समेत 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही यहां से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई है। वहीं, कुदंरकी के लिए भाजपा के रामवीर सिंह सहित 12 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। इस क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
गाजियाबाद सीट पर संजीव शर्मा और राज जाटव
गाजियाबाद सीट के लिए भाजपा के संजीव शर्मा व समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव सहित 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसी के साथ इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
अलीगढ़ की खैर सीट के लिए भाजपा के भाजपा के सुरेंद्र दिलेर, समाजवादी पार्टी के चारू केन, बहुजन समाज पार्टी के पहल सिंह समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। खैर से सबसे कम महज छह पर्चे उपचुनाव में भरे गए हैं।
करहल में पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
करहल के लिए भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। करहल से अंतिम दिन तक कुल 10 नामांकन दाखिल किए गए। सीसामऊ सीट के लिए भाजपा के सुरेश अवस्थी सहित आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। यहां से कुल 11 नामांकन अंतिम दिन तक दाखिल किए गए हैं।
फूलपुर (प्रयागराज) में 19 नामांकन
फूलपुर के लिए भाजपा के दीपक पटेल सहित पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। यहां से कुल 19 नामांकन दाखिल किए गए हैं। कटेहरी के भाजपा के धर्मराज निषाद सहित सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
मझवां में आठ प्रत्याशी
कटेहरी से कुल 14 पर्चे भरे गए हैं। मझवां सीट के लिए भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य सहित आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इस सीट के लिए अंतिम दिन तक कुल 17 पर्चे दाखिल किए गए हैं।