उत्तर प्रदेशकानपुर
कानपुर में जरीब चौकी आरओबी के लिए 84 मकानों का होगा अधिग्रहण, 12 मंदिर भी किए जाएंगे विस्थापित
कानपुर। जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए सेतु निगम 84 भवनों का अधिग्रहण करेगा। भवनों और जमीन का मूल्यांकन करने के लिए सेतु निगम के इंजीनियरों पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन को पत्र भेजकर टीम गठित करने के लिए कहा है। दो विभागों की टीम सर्किल रेट के आधार पर मूल्यांकन करके रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजेगी।
आरओबी निर्माण के लिए सेतु निगम 3700 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण करेगा। जरीब चौकी के चारों ओर चार-चार सौ मीटर तक जमीन का चिह्नीकरण हो चुका है। चारों ओर सड़क पर पड़ने वाले 12 मंदिरों को विस्थापित करने के लिए चिह्नित किया गया है।