उत्तर प्रदेशमेरठ

दिन निकलते ही मस्जिद में चली गोली

मेरठ। दिन निकलते ही मस्जिद में गोली चलने व इमाम के घायल होने से लोग बेहद गुस्से में थे। लहूलुहान इमाम नईम मस्जिद में पड़े थे और समरगार्डन चौकी पर सूचना देने पर भी पुलिस नहीं आई। चौकी पर आए लोगों से प्रभारी सौरभ तिवारी ने जब कहा कि कहीं मौलाना को खुद ही तो गोली नहीं लग गई है… तो गुस्साए लोग बोले, हमलावर का तमंचा भी मस्जिद में पड़ा है। इसकी फुटेज भी मिल जाएगी।

चौकी प्रभारी ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटा बाद सीओ आशुतोष कुमार व इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सुभाष चंद गौतम मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button