
गुरुग्राम। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र सहित हरियाणा की कुल 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को मतदान संपन्न हुआ। अब आज मंगलवार यानी आठ अक्तूबर को नतीजे आ रहे हैं। इसके लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है।
गुड़गांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर और भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के बीच मुकाबला दिलचस्प है। नतीजे से पहले ताजा रुझान सामने आ रहे हैं। दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे।