उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में जो नियमावली छात्रों पर लागू की जा रही है

लखनऊ, 22 अक्तूबर, 2024। बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में जो नियमावली छात्रों पर लागू की जा रही है इससे पूर्णतयः छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसके विरोध में बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय के छात्र पिछलों दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं।

उक्त घटना के संज्ञान में आने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय पहुंचा जहां प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने धरने पर बैठे छात्रों से बात चीत कर उनकी समस्याओं को जाना।

प्रतिनिधिमंडल से समक्ष अपनी बात रखते हुए धरने पर बैठे बीबीएयू छात्रों ने बातया कि बीबीएयू प्रशासन के मनमाने और तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ छात्रों द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन है। परन्तु प्रशासन की ओर से छात्रों से बात-चीत करने लिए अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा है। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि हम बीबीएयू के छात्र मांग करते हैं कि तानाशाहीपूर्ण शासन व्यवस्था समाप्त कर समाज के दलित छात्रों के मौलिक अधिकारों के दमन को रोका जाए।

धरने पर बैठे छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह जी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की ओर समर्थन देते हुए लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह जी के साथ भारतीय राष्ट्रीय संगठन (एनएसयूआई) के नेश्नल कोऑर्डिनेटर प्रिन्स प्रकाश, कार्यकर्ता दिव्यांश शुक्ला, उत्कर्ष मिश्रा, लोरिक यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button