उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजपुर में मामूली कहासुनी के बाद महिलाओं को सड़क पर लिटाकर लाठी-डंडों से पीटा

अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजपुर में 15 नवंबर को गांव निवासी राजवती का पड़ोसी से विवाद हो गया था। राजवती ने तहरीर देकर बताया कि वह अपनी भतीजी बहू के साथ गांव में रहती हैं। उनके घर में एक नीम का पेड़ लगा हुआ है, जिस पर बेल आ रही है। इस बेल को लेकर पड़ोसी महाराज सिंह से उनका 15 नवंबर को विवाद हो गया था।

इसी विवाद के चलते 16 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे आरोपी लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़िता और पीड़िता की भतीजी बहू व उसकी पुत्री को घर से बाहर निकालकर सड़क पर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button