उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

दोस्त दोस्त ना रहा: एक दोस्त ने दुसरे के हड़प लिए 26 लाख रुपये, मामला दर्ज

गुलावठी। थाना क्षेत्र के गांव रिझौड़ा निवासी दिनेश ने गांव खुशहालपुर निवासी अपने एक दोस्त पर धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोप है कि रूपये वापस मांगने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की व भविष्य में हत्या की धमकी दी है। कोर्ट के आदेश के बाद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित दिनेश ने बीते दिनों न्यायालय में याचिका दायर कर बताया था कि उनका भाई हिमांशु व गांव खुशहालपुर निवासी पवन अच्छे दोस्त थे। आरोपी पवन ने अपनी बहन की शादी के लिए उनके भाई हिमांशु से 5 लाख रुपये उधार मांगे थे। हिमांशु ने 4 लाख रुपये पवन को दे दिए। पैसे वापस मांगने पर पवन ने बुलंदशहर स्थित एक प्लॉट को बेचने की बात कही। वह और उनका भाई हिमांशु पवन की बातों में आ गए और 30 लाख रुपये में प्लॉट का सौदा तय कर लिया गया।

पवन ने प्लॉट की बाबत अपने अकाउंट में 20 लाख रुपये उनके भाई हिमांशु से ट्रांसफर करवा लिए। बाद में कुछ और रुपये भी लिए। कुल मिलाकर आरोपी ने उनके भाई से 26 लाख रुपये ले लिए। साथ ही आरोपी ने जल्द ही प्लॉट का बैनामा कराने का आश्वासन दिया था। समय बीतने के बावजूद बैनामा नहीं कराया गया। आरोपी बार-बार टाल मटोल करता रहा। पीड़ित पक्ष ने जब प्लॉट के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह प्लॉट पवन का नहीं है।

दिनेश के अनुसार जब वह और उनका भाई हिमांशु गांव खुशहालपुर में आरोपी से 26 लाख रूपए वापस मांगने गए तो आरोपी ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही उन्हें धमकी देकर गांव से भगा दिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाना पुलिस व एसएसपी से भी शिकायत की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button