उत्तर प्रदेशबरेली

वियतनाम राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी की पत्नी की बाथरूम में मौत, 5 दिन पहले हुई थी शादी

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में के दुल्हन की मौत शादी के पांचवें दिन ही हो गई. ब्याह कर ससुराल आई नवविवाहिता की बाथरूम के अंदर मौत हो गई. मौत के पीछे की वजह गीजर से गैस लीक होना बताई जा रही है. मामला वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपक के परिवार का है. दीपक की शादी बुलंदशहर की दामिनी से 5 दिन पहले 22 नवंबर को बुलंदशहर की दामिनी से हुई थी. दीपक और दामिनी बहुत ज्यादा दिन साथ-साथ नहीं रह सके. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है, जिससे की दामिनी की मौत की असली वजह मालूम हो सके.

हादसा बरेली जिला के थाना भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव का है, जहां की रहने वाले फौजी जसवंत सिंह के बेटे दीपक वियतनाम के राजनायक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं.  22 नवंबर को दीपक की शादी बुलंदशहर की रहने वाली दामिनी से हुई थी. खुशी-खुशी दीपक दामिनी को ब्याह कर अपने घर लाए.  अभी वह ससुराल से वापस मायके भी नहीं जा पाई थी कि उनकी मौत हो गई. दामिनी बुधवार सुबह बाथरूम में नहाने गई थी, जहां गैस गीजर लगा हुआ था. गैस गीजर का सिलेंडर बाहर रखा हुआ था.  दामिनी ने नहाने के लिए गैस गीजर ऑन किया, जिसके बाद गैस लीक हो गई और उनकी दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम

इस बीच काफी देर बाद भी जब दामिनी बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो दीपक और उनकी मां ने बाथरूम से बाहर निकलने के लिए आवाज दी. लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो फौरन ही दीपक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी. आनन-फानन में दामिनी को लेकर सभी लोग निजी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दीपक जल्दी ही पत्नी दामिनी के साथ वियतनाम जाने वाले थे. पत्नी दामिनी के वीजा सहित तमाम सरकारी कागजात की कार्रवाई पूर्ण करवा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. भाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.

Related Articles

Back to top button