प्यार ही यहां तक लाया है… सुसाइड नोट में लिखा, फिर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी
बरेली। शहर के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीसीए कर रही एक छात्रा का शव सोमवार दोपहर उसके हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला। पोस्टमार्टम में हैंगिंग की पुष्टि हुई।
यह है पूरा मामला
बिथरी चैनपुर पुलिस के अनुसार, बजरिया थापा खुटार जिला शाहजहांपुर की रहने वाली निहारिका सिंह इंवर्टिस विश्वविद्यालय में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार सुबह निहारिका की रूममेट शीतल राजपूत फीस जमा करने गई हुई थी।
निहारिका हॉस्टल के कमरे में अकेली थी। शीतल लौटकर कमरे में आई तो निहारिका का शव पंखे से लटका मिला। उसके चीखने पर हॉस्टल की छात्राओं समेत अन्य लोग वहां आ गए। सीओ नवाबगंज व इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतरवाया।
पुलिस के मुताबिक, कमरे में तीन पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमें छात्रा में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए माता-पिता को धन्यवाद लिखा है। लिखा, मैं खुद यह कदम उठा रही हूं, किसी की गलती नहीं है।
नोट में लिखा हुआ था कि प्यार यहां तक लाया, प्यार आगे भी ले जा रहा है। पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने छात्रा के अवसाद में रहने की बात कही।
फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के साथ ही फोरेंसिक जांच भी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौके की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के साथ ही फोरेंसिक जांच भी कराई गई है। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यूनिवर्सिटी के निदेशक (प्रशासनिक) अमिताभ द्रोण ने बताया कि छात्रा को दो भाई भी हॉस्टल में रहते हैं। छात्रा अवसाद में थी, उसकी दवा भी लेती थी। परिवार वालों ने भी यह बात बताई।
दबंगों ने किया प्लाट पर कब्जा, एसएसपी से की शिकायत
प्लाट पर कब्जा कर दबंगों ने उस पर निर्माण शुरू करा दिया। जब प्लाट मालिक ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बारादरी पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है।
बारादरी के जगतपुर के रहने वाले मुस्ताक आदिल ने बताया कि रुविवि के सामने पशुपति विहार कालोनी में करीब 190 वर्ग मीटर का एक प्लाट है। पीड़ित ने अपने प्लाट की चारों ओर से दीवार खड़ी करा ली। वह दो माह के लिए किसी काम के सिलसिले से बाहर गए हुए थे।
इसी बीच क्षेत्र के दबंगों ने प्लाट पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। मामले में बारादरी थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित पीड़ित को धमकी दें रहे है। सोमवार को मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की गई है।