उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

दहेज में नहीं मिली कार तो पति ने विवाहिता को दे दिया तीन तलाक

बुलंदशहर: अतिरिक्त दहेज में कार की मांग की पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने देवर पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली देहात के भूड़ क्षेत्र निवासी विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 जनवरी 2023 को उसका निकाह दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के युवक से हुआ था। निकाह में परिजनों ने करीब आठ लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि 23 नवंबर को ससुराल में देवर ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में ससुरालीजनों को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने भी उसे बुरी तरह मारापीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया, जिसके बाद पति ने उसे तीन तलाक देकर निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button