उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

हे भगवान! Youtube पर वीडियो देख शख्स ने सीखे तंत्र-मंत्र, लोगों से करवाई हत्या; गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 22 जून को टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक सिर कटी लाश पड़ी मिली थी, जिसके शरीर से सिर गायब था. पुलिस ने आज इस हत्या का खुलासा किया है. इस हत्या की वजह जो सामने आई है. वह काफी हैरान करने वाली है. इस घटना पर डीसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून को थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी कुछ दिन बाद पहचान राजू कुमार मोतिहारी बिहार निवासी के रूप में हुई थी. राजकुमार उर्फ राजू को उसके जानकार विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था और उसके सिर को धड़ से अलग कर सिर अपने पास रख लिया था.

सिर को धड़ से अलग करने के बाद उसकी लाश सुनसान जगह पर फेंक दी थी. इस मामले पर खुलासा करते हुए डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने मृतक के सिर को तंत्र-मंत्र की क्रिया के लिए अपने पास रखा था. राजू की हत्या एक पवन नाम के तांत्रिक के कहने पर की गई थी. पुलिस ने बताया कि तांत्रिक के संपर्क में आने के बाद हत्यारे को तांत्रिक ने जल्द अमीर बनने का उपाय बताया था और मानव सिर की मांग तांत्रिक ने की थी. तांत्रिक ने उन्हें तंत्र-मंत्र के जरिए जल्दी ज्यादा पैसे कमाने का उपाय बताया था.

सिर को धर से अलग कर दिया

तांत्रिक के मुताबिक जल्दी अमीर बनने के लिए एक मानव सिर की जरूरत थी. ऐसे में तांत्रिक ने जो योजना बताई उसे पूरा करने के लिए आरोपियों ने मिलकर अपने मिलने वाले राजू को नशे का लालच देकर अपने कमरे पर बुलाया. उसे पहले खूब नशा कराया और फिर जब वह नशे में बेसुध हो गया तो उसे गमछे से फंदा लगाकर पंखे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी उसके शव को ऑटो में डालकर एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां एक तेज धार वाले चाकू से उसके सिर को धड़ से अलग कर लिया और मृतक राजू की पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी बदल दिए.

हड्डी को धोकर तांत्रिक क्रिया

सिर को धड़ से अलग करने के बाद वह उसके सिर को अपने साथ लेकर आ गए. फिर उन्होंने उसके सिर से खाल मांस को अलग करके कूड़े में फेंक दिया और सिर की हड्डी को धोकर तांत्रिक क्रिया के लिए अपने पास रख लिया. हत्या के बाद जब हत्या आरोपियों को शक हुआ कि उनके पीछे पुलिस लगी हुई है तो उन्होंने दिल्ली के मजलिस मेट्रो स्टेशन की मेट्रो लाइन के पत्थर के नीचे मृतक के सिर की हड्डी को छुपा कर रख दिया.

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या के मामले में दो आरोपियों विकास और धनंजय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. अब हत्या में शामिल और आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पवन, पंकज, विकास और नरेंद्र हैं. इनके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और सिर की हड्डी को बरामद किया है.

Related Articles

Back to top button