नहीं मिली फ़ोर्स तो टल गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिकंदराबाद। नगर के पुराना जीटी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान फोर्स नहीं मिलने से एक बार फिर टल गया। पुराने जीटी रोड पर सुहाना सफर के लिए इंतजार कर रहे नगर वासियों को अभी और इंतजार करना होगा।
बता दें कि नगर का पुराना जीटी रोड नगर के मुख्य मार्ग में शामिल हैं। पुराने जीटी रोड पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल के अलावा बाजार भी स्थित है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पुराने जीटी रोड से होते हुए नगर में कार्य से आते हैं। इसके चलते पुराने जीटी रोड से प्रतिदिन औसतन करीब 10 हजार वाहन चालक होकर गुजरते हैं। मार्ग के कई सालों से खस्ता हाल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 2 किलोमीटर लंबे मार्ग का पालिका चार करोड़ की लागत से सीसी रोड का निर्माण करा रही है।
करीब आधे से अधिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाजार माधवदास, मोहल्ला अंसारियां में अतिक्रमण के चलते पिछले 6 माह से सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कई बार पालिका की टीम अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर पहुंची। मगर फोर्स नहीं मिलने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा।
मंगलवार को एक बार फिर से पालिका की टीम अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची मगर फिर से वही ढाक के तीन पात पालिका टीम तो पहुंच गई मगर पुलिस फोर्स नहीं पहुंच सकी। इसके चलते फिर से अतिक्रमण के खिलाफ करवाई को टालना पड़ा। पुराना जीटी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर देखने वाली बात यह है कि पिछले 6 महीने से पुलिस और पालिका की टीम में तालमेल नहीं बन पाया है।
इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ईओ डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि फोर्स नहीं मिलने के करण अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को टाल दिया गया। भविष्य में फोर्स के उपलब्ध होने के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जाएगा।