जहांगीराबाद में तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की ग्यारह मील चौकी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, परिजनों का युवक की मौत के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली देहात के गांव काहिरा निवासी संजय कुमार (40) शुक्रवार को किसी काम से बाइक लेकर जहांगीराबाद गए थे, जहां से देर रात वह बाइक से ही वापस अपने गांव काहिरा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार जब ग्यारह मील चौकी के निकट पहुंचे तो बुलंदशहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। विज्ञापन
हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि आरोपी मैजिक चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।