निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले कल्पतरु ग्रुप के आगरा, मथुरा, नोएडा और फर्रुखाबाद के 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापा मारा है। आगरा के मशहूर बिल्डर प्रखर गर्ग के कमला नगर स्थित आवास और अन्य ठिकानों को ईडी की टीमें खंगाल रही हैं।
कल्पतरु ग्रुप के मुख्य संचालक जयकृष्ण राणा (अब मृत) की पत्नी मिथिलेश सिंह के नोएडा स्थित आवास पर भी छापा मारा गया है। इस दौरान प्रखर गर्ग के आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी और 200 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं।विज्ञापन
इसके अलावा जयकृष्ण की महिला मित्र और समधी राधेश्याम उर्फ गुड्डू के ठिकाने भी खंगाले जा रहे हैं। ईडी के अधिकारी कल्पतरु ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट देवेंद्र गर्ग के आवास और कार्यालय पर भी छानबीन कर रहे हैं। ग्रुप के निदेशक रहे आगरा निवासी समीर गोयल का आवास भी छापे की जद में आया है। वहीं, मथुरा में एक प्रिंटिंग प्रेस की छानबीन भी जारी है। ईडी के अधिकारियों ने सभी ठिकानों से एक दर्जन से ज्यादा कंप्यूटर, लैपटॉप आदि कब्जे में लिए है, जिनमें संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी मिली है। ईडी की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।
बता दें कि बिल्डर प्रखर गर्ग वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपये देने की पेशकश के बाद सुर्खियों में आया था। उस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि एक मुकदमे में वह जेल भी जा चुका है। आयकर विभाग ने भी पूर्व में अपने सर्वे के बाद प्रखर गर्ग के खिलाफ ईडी जांच की सिफारिश की थी। इसके अलावा फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी कल्पतरु फाइनेंस कंपनी की पूर्व प्रबंधक सुमन शर्मा के घर पर भी छापा मारा गया है।
विधायक से हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि ईडी इस मामले में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से पूछताछ कर चुकी है। ईडी अब तक कंपनी की 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है, जिनकी वर्तमान कीमत कई गुना अधिक है।
संपत्तियों को बेचने की शिकायत के बाद कार्रवाई
दरअसल, ईडी को शिकायत मिल रही थी कि प्रखर गर्ग समेत कल्पतरु ग्रुप से जुड़े लोग संपत्तियों को बेच रहे हैं। इसकी पड़ताल करने के लिए ईडी ने आरोपियों के ठिकानों को फैसला लिया और केंद्रीय बलों की मौजूदगी में बुधवार को एक साथ सारे ठिकानों को खंगालना शुरू कर दिया।