अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, बोला- बात नहीं मानी तो खाने में सूअर की चर्बी मिला दूंगा
अलीगढ़। हेलो, आपके लिए बुरी खबर है। मैंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में विस्फोटक रख दिया है। दो दिन में दो लाख रुपये नहीं मिले तो विस्फोट कर दूंगा। बात न मानने पर विश्वविद्यालय के भोजन में रोजाना सूअर की चर्बी का तेल मिला दिया जाएगा।
बुधवार देर रात विश्वविद्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर समेत 20 ईमेल पर मिले धमकी भरे संदेश ने सभी के होश उड़ा दिए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तो परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया ही पुलिस बुलाकर भी बम निरोधक दस्ता के साथ परिसर में चेकिंग कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
धमकी भरा ईमेल बुधवार देर रात 01:18 बजे प्राप्त हुआ। मेल एएमयू पीआरओ, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अध्यक्षों की आईडी पर भेजी गई है।
इसमें लिखा है कि मैंने कुछ छात्रों से बात की हैं। हमने आपके परिसर में एक विस्फोटक रखा है। अगर मुझे दो दिन में मेरे यूपीआई नंबर पर दो लाख रुपये नहीं मिले तो बम विस्फोट कर दूंगा। ध्यान से सोचो, तब कार्य करो।
अगर हमारी बात नहीं मानते तो हमने आपके विश्वविद्यालय के भोजन में सूअर की चर्बी का तेल मिलाने की योजना बना ली है। हम ऐसा रोज करेंगे। धमकी देने वाले ने अपने को एसटी गैंग का बताया है। ये गैंग कहां हैं, इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है, क्योंकि इससे पहले इसका नाम किसी ने नहीं सुना।
कई मेल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला है। इसकी शिकायत पुलिस से की है। एएमयू में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। शीतकालीन अवकाश के चलते हॉस्टर में छात्रों की संख्या बहुत कम है। इस कारण डाइनिंग हाल में खाना भी नहीं बन रहा।
-प्रो. एम वसीम अली, प्रॉक्टर एएमयू
थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज
धमकी को गंभीरता से लेते हुए एएमयू के सुरक्षा अधिकारी अजीम अख्तर की ओर से थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें ईमेल आईडी व यूपीआई नंबर की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
एएमयू की ईमेल आईडी पर बम विस्फोट की धमकी देने की जानकारी मिली है। साइबर सेल से इसकी जांच कराई जा रही है। डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता की टीमें परिसर में चेकिंग कर रही हैं। मेल में दिए गए यूपीआई नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है।
-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी
गुरुवार देर शाम सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने डॉग स्क्वायड व बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीडीएस) की टीमों के साथ एएमयू परिसर में चेकिंग शुरू कर दी।