उत्तर प्रदेश

कनेक्शन काटने पर भड़के लोग, बिजली विभाग की टीम का कर डाला ये हाल; ऐसे बच सकी जान

गाजीपुर जिले में बकाया बिजली वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है. अपना काम कर रहे बिजली अधिकारियों के साथ हुए बुरे व्यवहार की एक और तस्वीर सामने आई है.

नगसर के मीर राय गांव में उपखंड अधिकारी प्रवीण मौर्या और अवर अभियंता आशीष यादव बकायादारों से बिजली का बिल वसूलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान अवैध कनेक्शनों को काटने का भी काम किया जा रहा था. जब अधिकारियों ने कुछ बकायादारों की बिजली काट दी तो वे लोग आपे से बाहर हो गए. आरोपियों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. बकायादारों ने न केवल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि क्षेत्रीय लाइनमैन महादेव को बुरी तरह पीट दिया. जिससे वह घायल हो गए.

इस घटना के दौरान अवर अभियंता का मोबाइल छीन लिया गया. उनके साथ भी अभद्रता की गई. उपखंड अधिकारी के साथ भी अभद्रता की गई और उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया गया. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गए.

घटना की जानकारी मिलते ही अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस भी मौके पर पहुंची और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में मृत्यंजय राय, रामावतार राय और परशुराम राय को हिरासत में लिया. जबकि दो अन्य आरोपी, मदन राय और रोहित राय फरार हैं.

अवर अभियंता आशीष यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. आशीष यादव ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के बकायादारों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, कर्मचारियों से मारपीट की और लाइनमैन पर जानलेवा हमला किया. गाजीपुर जिले में 3,62,119 उपभोक्ताओं पर 591 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसे वसूलने के लिए सरकार ओटीएस योजना चला रही है. दिसंबर में इस योजना के तहत 42.17 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी.

Related Articles

Back to top button