एक्टर टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मशहूर क्लासिक कॉमेडी एक्टर टिकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली है. उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीकू की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, उनके परिवार की ओर से अभी तक उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उनके स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है.
शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुके टिकू तलसानिया को शुक्रवार, 10 जनवरी को हार्ट अटैक आया है. ईटीवी भारत के मुंबई संवाददाता ने इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीकू को इस समय मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीकू फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक फेमस हैं. टीकू ने ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’, ‘ये चंदा कानून है’, ‘एक से बढ़कर एक’ और ‘जमाना बदल गया है’ जैसे कई लोकप्रिय शो में काम किया है.
टीकू तलसानिया ने 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने एक्टिंग में डेब्यू किया. दो साल बाद, उन्होंने प्यार के दो पल, ड्यूटी और असली नकली से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. वहां से, उनका करियर परवान चढ़ा और वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखें. इसके बाद वे बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर 1, हंगामा और बड़े मियां छोटे मियां जैसी बड़ी फिल्म में अपने शानदार किरदार से सबका मन मोह लिया है और घर-घर में मशहूर हो गए.
टिकू ने दीप्ति से सात फेरे लिए. कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है हैं. बेटा का नाम रोहान तलसानिया, जो संगीतकार है और बेटी का नाम शिखा तलसानिया है. शिखा को वीरे दी वेडिंग में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.