उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा में रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर ठगने वाला गिरफ्तार, डूब क्षेत्र की जमीन बेचता था

नोएडा। फेज-तीन पुलिस ने दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को दिल्ली और एनसीआर में डूब क्षेत्र की जमीन बेचकर धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में सोमवार सुबह सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी से गिरफ्तार किया है। वह खुद को सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बताकर लोगों के ऊपर रौब झाड़ता था। धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित चल रहा था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गढ़ी- चौखंडी के शंभूनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचित, धमकी देने और गाली-गलौज समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज है।

दिल्ली पुलिस से हुआ था बर्खास्त

आरोपित एक अगस्त 1986 में दिल्ली पुलिस में बतौर आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। उसके खिलाफ शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच कराई तो पता चला कि आरोपित शुरुआत से ही शातिर किस्म का रहा है। दिल्ली पुलिस में भर्ती के दौरान लगाए गए शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए गए थे।

मुखर्जी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकादमा

उच्च अधिकारी के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। 2004 में उसे दिल्ली पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद उसने दिल्ली एनसीआर में डूब क्षेत्र की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का तरीका ढूंढ लिया।

कैसे लोगों को झांसे में लेता था आरोपी?

डीसीपी के मुताबिक, आरोपित खुद को सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बताकर लोगों को झांसे में लेता था। उसने नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित डूब क्षेत्र की जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवा लिए थे। फिर जमीन अन्य जनपदों से जीपीए कराकर भोले-भाले लाेगों को बेच देता था।

प्लान बनाकर लोगों से वसूलता था मोटी रकम

वह इतना शातिर है कि फर्जी और जालसाजी के इस धंधे में वह अपना नाम सामने नहीं लाता। योजना के तहत वह अपने साथियों को ही जमीन का असली मालिक बताकर माेटी रकम वसूलता था। इतना ही नहीं, जब कभी कोई जमीन का विवाद फंसता था तो मामले को सिविल प्रवृति का बताकर कोर्ट के जरिए खुद को बचा लेता था।

आरोपित जमीन के विक्रेता के तौर पर दूसरी महिला को खड़ा करके रजिस्ट्री पेपर पर फोटो लगाकर गवाह के हस्ताक्षर कराकर फर्जी कागजात तैयार करा लेता था। उसके साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम उसे कई दिनोंं से तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस उसकी संपत्ति की भी जांच करने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button