उत्तर प्रदेश

देवरिया: पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर जिले की रहने वाली दो महिलाओं ने समलैंगिक विवाह किया है. महिलाओं ने यह शादी देवरिया के नाथ बाबा मंदिर में की है. इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. विवाह को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गोरखपुर की रहने वाली दो महिलाएं अपने पति से इस कदर परेशान थीं कि वह अपने पति के घर में रहना पसंद नहीं करती थीं.

दोनों ही महिलाओं की अपने-अपने पति से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. जिससे वह काफी तंग हो चुकी थी. इसके बाद दोनों महिलाओं ने बड़ा कदम उठाया और अपने-अपने पति को छोड़कर भगवान शिव के मंदिर शादी कर ली. इन दोनों महिलाओं ने अपने घरों से भाग कर शादी की है.

घर से भागी और कर ली शादी

दोनों विवाहित महिलाएं गोरखपुर जिले से भाग कर मंदिर देवरिया पहुंची थीं जहां उन्होंने मंदिर में शादी रचाई है. इन दोनों विवाहित महिलाओं का प्रेम पिछले कई सालों से था. यहां तक कि साथ जीने मरने की भी कसमें खाई थीं. महिलाओं ने कहा कि वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं. इनमें से एक महिला पति बनी है तो दूसरी पत्नी बनी. उन्होंने शादी के दौरान अपना नाम भी बदला है. जिसमें से एक महिला ने अपना नाम गुंजा और दूसरी ने बबलू रख लिया है.

सुनाई अपनी दास्तां

महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीते थे. पीने के बाद महिलाओं को मारते-पीटते थे. उनके शराब पीने से वह दोनों काफी परेशान रहती थीं. जब उनके पीने का विरोध किया जाता था तो वह घर से बाहर निकालने की धमकी देने लगते थे. कॉलोनी में महिलाओं के पति ही उन्हें आए दिन बेइज्जत करते थे. इससे परेशान होकर उन्होंने समलैंगिक विवाह किया है. महिलाओं ने भगवान को साक्षी मानकर दुग्धेश्वर नाथ के मंदिर में सात फेरे लिए. महिलाओं ने कहा कि वह अब अपने घर वापस नहीं जाएंगी बल्कि शादी के बाद गोरखपुर में जाकर रहेंगी.

Related Articles

Back to top button