उत्तर प्रदेशबरेली
चल रहा अजीब खेल यूपी की इस जेल में, उम्रकैद को दोषी को एक साल के भीतर ही निकालने लगे बाहर
बरेली। सेंट्रल जेल में नियमों के साथ खेलना कोई नया काम नहीं। पहले भी नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कई मामले सामने आ चुके हैं। अब जेल से फरार हत्यारे हरपाल के मामले में भी एक नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में भी जेल प्रबंधन ने नियम तोड़कर हरपाल को जेल से बाहर निकालकर कृषि कार्य करना शुरू करा दिया, जबकि उसे कम से कम 10 तक जेल की दीवारों से बाहर नहीं निकाला जा सकता था।