उत्तर प्रदेश
पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
औरैया। जमीन की पैमाइश के नाम पर किसान से पांच हजार रुपये मांगने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को तहसील में रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए किसान से मिलकर पहले जाल बिछया। इसके बाद जैसे ही किसान ने आरोपित को रुपये पकड़ाए, वैसे ही टीम ने पीछे से पकड़ लिया। बाद में टीम लेखपाल को लेकर सदर कोतवाली औरैया पहुंची।
अजीतमल तहसील के गांव गुहानी खुर्द निवासी मनोज ने 14 सितंबर को जमीन की पैमाइश के लिए ककोर स्थित कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को आवेदन किया था।