ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद आया विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, फोटो शेयर कर कहा ये
वॉशिंगटन: अमेरिका को डॉनल्ड ट्रंप के रूप में 47वां राष्ट्रपति मिल गया है. सोमवार भारतीय समयानुसार देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने पद की शपथ ली. जानकारी के मुताबिक शपथ लेते ही ट्रंप ने नए ऐलानों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति हमेशा से पहले रहेगी. वहीं, इस मौके पर देश के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस शपथग्रहण में हिस्सा लिया. उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया.
सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए ‘बड़े सम्मान’ की बात है. उन्होंने इसके साथ समारोह की तमाम फोटो भी शेयर की है. उन्होंने आगे लिखा कि आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डॉनाल्ड जे ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही उनकी उपस्थिति भारत-अमेरिका संबंधों और दोनों देशों के बीच वैश्विक कूटनीतिक संबंधों के महत्व को दर्शाती है.
इससे पहले दिन में डॉनाल्ड ट्रंप ने यूएस कैपिटल में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस ने 50वें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ लेते ही ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए. घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ शुरू हो गया है और आज का दिन देश के लिए ‘मुक्ति दिवस’ है.
ट्रंप ने आगे कहा कि मुद्रास्फीति संकट बड़े पैमाने पर अधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण हुआ था, और इसीलिए आज मैं राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की भी घोषणा कर रहा हूं. वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि दोनों देश तरक्की के लिए मिलकर काम करेंगे.