उत्तर प्रदेश

यूपी में आईएएस और आईपीएस के बाद 30 पीसीएस के प्रमोशन की बारी, इस तारीख को होगी डीपीसी

लखनऊ। प्रदेश के 30 पीसीएस अफसर आइएएस में पदोन्नति पा सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 17 जनवरी को डीपीसी कराने की तारीख दी है। पिछले वर्ष के लिए 15 रिक्तियां प्रदेश को मिली हैं। प्रदेश सरकार केंद्र से इस वर्ष की रिक्तियां भी घोषित करने की मांग करेगी। ऐसे में दोनों चयन वर्ष के लिए एक साथ डीपीसी कराने का प्रस्ताव भी आयोग में भेजा जा सकता है।

आपको बता दें क‍ि संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष राज्यों के लिए पीसीएस से आइएएस बनाने की रिक्तियां घोषित करता है। पिछले वर्ष के लिए 15 रिक्तियां प्रदेश को मिली हैं। इन रिक्तियों के आधार पर वैसे तो डीपीसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन यह नहीं हो पाई। अब उच्च स्तर पर यह विचार क‍िया जा रहा है।

केंद्र सरकार से ड‍िमांड करेगा संघ लोक सेवा आयोग

इस चयन वर्ष के लिए रिक्तियां घोषित करने का अनुरोध केंद्र सरकार से कर लिया जाए। केंद्र अगर रिक्तियां घोषित कर देता है, तो पिछले वर्ष और इस वर्ष दोनों की डीपीसी एक साथ करा ली जाए। अगर अनुमति नहीं मिलती है तो पिछले चयन वर्ष के लिए 15 अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी 17 जनवरी को करा ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button