गांव कुरली में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के बाद मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी ने उगले राज
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कुरली स्थित गौशाला के पीछे बीते दिनों मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त देहरादून निवासी महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो सामने आया कि महिला की हत्या क्षेत्र के गांव सनौता निवासी युवक मोंटी ने की थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात को आरोपी मोंटी को सनोटा के पास से मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि बीते 21 नवंबर को वह देहरादून में एक तारीख करने के लिए गया था। जहां से लौटते वक्त वह ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन में उसकी मुलाकात देहरादून निवासी उक्त महिला से हुई थी। वह अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ अपने पति से झगड़ने के बाद कहीं जाने के लिए ट्रेन में बैठ गई थी।
मुलाकात के दौरान आरोपी मोंटी ने महिला को गौशाला में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे अपने साथ कुरली स्थित गौशाला ले आया। जहां पहले उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर शव को गौशाला के पीछे फेंक दिया।
साथ ही महिला के बच्चे को करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है। साथ ही आरोपी को न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया गया है।