देश

जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

Airtel ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इससे पहले Jio ने भी नए साल के मौके पर लंबी वैलिडिटी वाला एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 200 दिन की वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जुलाई में प्लान महंगा करने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स काफी मात्रा में कम हुए हैं। ये दोनों लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रहे हैं।

Airtel का नया प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 398 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, यह केवल 5G स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS समेत अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 28 दिन के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

एयरटेल के अन्य प्लान

Airtel इसके अलावा 379 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे एक महीने के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के पास 349 और 355 रुपये वाले प्लान भी हैं। 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

वहीं, 355 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। वहीं, यह प्लान 25GB डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स के लिए डेटा यूज करने के लिए कोई डेली लिमिट सेट नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button