उत्तर प्रदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को आया कॉल
मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने दी है। धमकी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को दी गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के वादी एवं पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से +92 302 9854231 से 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही पीड़िता का दावा है कि पीड़ित को इन नंबरों से गालियां दी गई हैं। पीड़ित को यह कॉल 13 नवंबर को देर रात की गई थी।
(नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।)