उत्तर प्रदेशलखनऊ
ई-नीलामी से होगा औद्योगिक व व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन, नजदीक ही है आवेदन की अंतिम तारीख
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 43 औद्योगिक व व्यावसायिक भूखंडों की मेगा ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत बरेली, जालौन, बाराबंकी, प्रयागराज, मुरादाबाद व ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव के व्यावसायिक प्लॉट की नीलामी की जाएगी।
इन व्यावसायिक भूखंडों का इस्तेमाल वेयर हाउस, होटल, ग्रुप हाउसिंग, मल्टीप्लेक्स, पेट्रोल पंप, अस्पताल समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए हो सकेगा। वहीं, यूपीसीडा द्वारा अमेठी, अमरोहा, बांदा व हमीरपुर में ई-नीलामी के जरिए औद्योगिक भूखंडों के आवंटन का भी मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।