दुनिया

अमेरिका: 27 साल की लेविट बनेंगी व्हाइट हाउस की नई प्रेस सेक्रेटरी

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने अभियान की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त किया है. 27 वर्षीय लेविट, जो वर्तमान में ट्रंप की प्रवक्ता हैं जो अमेरिकी इतिहास में व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रवक्ता होंगी.

इससे पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्ड ज़िग्लर को मिला था जो रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल के दौरान 1969 में इस पद को संभालने के समय 29 वर्ष के थे. ट्रंप ने एक बयान जारी करते हुए कैरोलिन की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि वह पहले की तरह अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगी.

ट्रंप ने कहा, “कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में एक अभूतपूर्व काम किया, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी. कैरोलिन स्मार्ट, सख्त हैं, और एक बेहद प्रभावी कम्युनिकेटर साबित हुई हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह पोडियम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी, और अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी क्योंकि हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं.”

पहले कार्यकाल में ट्रंप के पास थे 4 प्रेस सचिव

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव आमतौर पर प्रशासन के सार्वजनिक चेहरे के रूप में कार्य करते हैं और ऐतिहासिक रूप से प्रेस कोर के लिए दैनिक ब्रीफिंग आयोजित करते हैं. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान खुद ही अपने मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम करना पसंद किया. 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहने के दौरान ट्रंप के पास चार प्रेस सचिव थे, लेकिन वे अक्सर अपनी रैलियों, सोशल मीडिया पोस्ट और अपनी खुद की ब्रीफिंग के ज़रिए सीधे जनता से जुड़ना पसंद करते थे.

पिछले अगस्त में एक समाचार सम्मेलन में ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनके नए प्रशासन में नियमित प्रेस ब्रीफिंग होगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं आपको पूरी पहुंच प्रदान करूंगा और आपको बहुत सारी प्रेस ब्रीफिंग मिलेंगी.

ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं लेविट

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट को ट्रंप की एक कट्टर समर्थक के रूप में देखा जाता है, जो बहुत ही तेज-तर्रार महिला हैं. वह टेलीविजन साक्षात्कारों में रिपब्लिकन का आक्रामक तरीके से बचाव करती रही हैं. उन्होंने 2024 के अभियान में शामिल होने से पहले ट्रंप का समर्थन करने वाले सुपर पीएसी एमएजीए इंक के प्रवक्ता के रूप में काम किया. 2022 में, उन्होंने न्यू हैम्पशायर में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा, जिसमें मौजूदा डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि क्रिस पप्पास से हारने से पहले 10-तरफ़ा रिपब्लिकन प्राइमरी जीती थीं.

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, लेविट ने व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में काम किया. उसके बाद वह न्यूयॉर्क रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक की संचार निदेशक बनीं थीं. ट्रंप के पहले प्रेस सचिव, सीन स्पाइसर और सारा हकाबी सैंडर्स, पत्रकारों से झगड़ने के लिए जाने जाते थे. एक अन्य, स्टेफ़नी ग्रिशम ने कभी ब्रीफ़िंग नहीं की. उनकी उत्तराधिकारी, केली मैकनेनी, अक्सर व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफ़िंग रूम में अपनी उपस्थिति के दौरान न्यूज मीडिया को लेकर लेक्चर देती थीं

Related Articles

Back to top button