दुनिया

अमेरिका: ट्रंप ने काश पटेल को अगला FBI निदेशक पद के लिए नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए अपने विश्वासपात्र काश पटेल को नामित किया. इसी के साथ पटेल आगामी प्रशासन में सबसे ऊंची रैंक के भारतीय अमेरिकी बनेंगे. ट्रंप ने न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट डेवलपर चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अपना राजदूत नामित किया.

ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे. काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका को प्राथमिका देने वाले’ योद्धा हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर किया और न्याय तथा अमेरिका के लोगों की रक्षा की.’

पहले भी किया है ट्रंप के साथ काम

पटेल (44) ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में काम किया था. ट्रंप ने कहा, ‘काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान शानदार काम किया. इस दौरान वह रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद रोधी विभाग के वरिष्ठ निदेशक रहे. काश ने अदालत में हुई 60 से अधिक सुनवाई में प्रशासन की तरफ से पैरवी भी की.’

गुजरात से है काश पटेल का नाता

25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है. हालांकि उनकी मां पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं. वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आ गए थे. पटेल ने पूर्व में एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई’ से कहा था, ‘हम गुजराती हैं.’ पटेल ने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की.

एफबीआई के मुखर आलोचक रहे

पटेल एफबीआई के मुखर आलोचक रहे हैं और उन्होंने एजेंसी से खुफिया जानकारी जुटाने की भूमिका छीनने और उन कर्मचारियों को हटाने की मांग की है जो ट्रंप के एजेंडे का समर्थन करने से इनकार करते हैं. उनके नामांकन को सीनेट डेमोक्रेट्स और संभवतः कुछ रिपब्लिकनों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है, जो ट्रंप के प्रति उनकी वफादारी और एफबीआई पर उनके विचारों को लेकर चिंतित हो सकते हैं.

ट्रंप ने कुशनर के बारे में कहा, ‘न्यूजर्सी के चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. वह एक बेहतरीन कारोबारी नेता और परोपकारी है जो हमारे देश और उसके हितों के लिए काम करेंगे.’ चार्ल्स कुशनर ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के पिता हैं.

Related Articles

Back to top button