उत्तर प्रदेश
मथुरा में एक और मर्डर से सनसनी, कुल्हाड़ी से काट कर दूध कारोबारी की हत्या
मथुरा: महावन थाना क्षेत्र के गांव कारव के पास लक्ष्मी नगर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने एक दूधिये की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कारव गांव से पहले सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. उसकी पहचान पंकज के रूप में हुई, जो अपने मामा के रह कर दूध बेचने का काम करता था. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.