उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

अनूपशहर पुलिस पर गैंगरेप के प्रयास और जानलेवा हमले की फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप

अनूपशहर पुलिस पर गैंगरेप का प्रयास और जानलेवा हमले के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष के न्यायालय में बयान होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पक्ष के लोगों के शपथ पत्र के आधार पर ही केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़ित पक्ष ने डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अनूपशहर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि 28 अगस्त को वह अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी पक्ष के लोग उसके घर में जबरन घुस आए और उसके पति के बारे में पूछने लगे। आरोपियों ने पीड़िता पर हमला कर दिया और उससे अभद्रता करते हुए गैंगरेप का प्रयास किया। हमले में उसकी पसली भी टूट गई। पीड़िता का आरोप है कि अनूपशहर कोतवाली में तहरीर और पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसके द्वारा सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की गई। सीजेएम कोर्ट ने अनूपशहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए, परन्तु कोतवाली पुलिस ने कमतर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद आरोपियों से साठगांठ कर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़िता ने बताया कि जिन लोगों से उनकी रंजिश चल रही है। पुलिस द्वारा उन्हीं लोगों से शपथ पत्र लेकर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाई है। पीड़िता ने डीजीपी से कोतवाली अनूपशहर की बजाय किसी अन्य थाना पुलिस से जांच कराने की मांग की है। उधर, एसएसपी का कहना है कि मामले में जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button