प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुलंदशहर कलेक्ट्रेट का किया घेराव
आज प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुलंदशहर कलेक्ट्रेट का घेराव किया सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओं ने राजा बाबू पार्क में एकत्र होकर पंचायत की और वहां से जुलूस की शक्ल में चलते हुए जिलाधिकारी बुलंदशहर का घेराव किया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी बुलंदशहर के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर को दिया गया जिसमें सरकार से मांग 450 रुपए प्रति कुंतल गन्ने का रेट घोषित करवाने हेतु ज्ञापन सोपा गया इसके अतिरिक्त एम एसपी पर सरकार कानून बनाए,जिले में आवारा गोवंश, डीएपी की समस्या, गौशालाओं की दयनीय स्थिति आदि मांगों को लेकर अतिरिक्त ज्ञापन भी सोपा गया।।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से 450 रुपए का गन्ने का रेट अभिलंब घोषित करें अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय आदेश अनुसार सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई लड़ी जाएगी किसान करो या मरो की स्थिति में आ चुका है।।
प्रभारी जिला अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने कहा कि जिले में आवारा पशु किसानो की फसलों को बर्बाद करने के लिए तैयार खड़े हैं तत्काल प्रभाव से आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए।।
व्यापार प्रकोष्ठ के युवा जिला अध्यक्ष इफ्तिखार चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग किसानों के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार करता है अवैधानिक रूप से छापेमारी होती है जल्दी बिजली विभाग के खिलाफ एक आंदोलन होगा।।
प्रदर्शन करने वालों में:-एनसीआर के महासचिव बिल्लू चौधरी, हांजी वहाब, नासिर प्रधान, के प्रसाद सैनी, राकेश वकील साहब, इमरान चौधरी भवन वाले, इस्तकार पहलवान, मौनिस खान, आदिल खान, गुड्डू गुलावठी, अमित विधूड़ी, होमी, नीरज शर्मा, सुभाष चौहान, गौरव गुर्जर, अनुज पोसवाल, चौहान साहब बुकलाना वाले, इरफान पहलवान, दिलशाद बेनीपुर, आमिर जमशेद, गुड्डू रुकन सराय, दीपक शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया किसानों ने लगाये बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नारे।।