उत्तर प्रदेश
शादी के बाद नहीं हो रहा था बच्चा, आशा बहू ने कहा- जैसा कहूं वैसा करो बाप बन जाओगे
चित्रकूट। जिला मुख्यालय के पटेल तिराहा से चार दिन पहले पिता को चकमा देकर नवजात बच्ची हुए अपहरण के मामले में नया मोड़ सामने आया है नवजात को उसके पिता ने ही एक निसंतान व्यक्ति को 10 हजार रुपये में बेचा था।
सौदा स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा बहू ने कराया था। पुलिस ने आशा बहू समेत पांच आरोपियों को दबोच लिया है। घटना में संलिप्त पिता फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।