उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

शिकारपुर में भ्रूण लिंग जांच मामले में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका को जेल

शिकारपुर। नगर के मोहल्ला कोटकला में हरियाणा राज्य की टीम द्वारा मंगलवार को भ्रूण लिंग जांच मामले का खुलासा किया गया। देर रात इस मामले में तीन नामजद समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिनमें से आरोपी आशा कार्यकर्ता व एक आंगनबाड़ी सहायिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि, छापे के दौरान घायल हुए आरोपी पोर्टेबल ऑपरेटर का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटकला में काफी समय से पोर्टेबल मशीन द्वारा भ्रूण लिंग की जांच की जा रही थी। इस कार्य में लिंग जांच करने के मामले में दो बार जेल भेजा जा चुका युवक सुबोध शर्मा भी शामिल था। जो आशा कार्यकर्ता संगीता के घर में आंगनबाड़ी सहायिका गीता व दो अन्य लोगों के साथ भ्रूण लिंग जांच कर रहा था। पीसीपीएनडीटी अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि हरियाणा के झज्जर की गर्भवती महिलाओं के शिकारपुर में भ्रूण लिंग जांच किए जाने के मामले में मंगलवार को झज्जर की पीसीपीएनडीटी द्वारा एक मिथ्या ग्राहक को दलाल से संपर्क कर भेजा गया।

दलाल ने 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद मिथ्या ग्राहक को शिकारपुर चुंगी पर बुलाया गया। टीम ने 20 हजार की करेंसी नोट लिस्ट बनाई और मिथ्या ग्राहक के साथ चल दिए। टीम द्वारा सूचना मिलने पर मिथ्या ग्राहक का पीछा करते हुए दोनों टीमें चुंगी पहुंची। मोहल्ला कोटकला में आशा कार्यकर्ता के घर में भ्रूण लिंग जांच किए जाने का खुलासा करते हुए टीम ने दो महिला दलाल व एक मशीन ऑपरेटर को भागते हुए पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को सुबोध शर्मा, संगीता और गीता व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही आरोपी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपी युवक सुबोध का उपचार चल रहा है।

कोट

भ्रूण लिंग जांच करने के मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गीता व संगीता को जेल भेज दिया है और घायल आरोपी सुबोध का पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवाया जा रहा है। दो अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – विकास प्रताप सिंह चौहान, सीओ शिकारपुर

Related Articles

Back to top button