उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर
बुआ भी देती थी साथ: 55 लाख के चरस के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लाकर भारत में करते थे सप्लाई
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में महिला आरोपित समेत तीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपितों के कब्जे से पांच किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। आरोपितों के पास से तीन एन्ड्राइड मोबाइल फोन, आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र और 2000 रुपये बरामद हुए हैं।