उत्तर प्रदेश

हाथरस: देरी से स्कूल पहुंचे बाबू, हाजिरी लगाने पर प्रिंसिपल ने खूब बजाए जूते; CCTV में कैद हुई घटना

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक स्कूल उस समय लड़ाई का अखाड़ा बन गया जब स्कूल प्रिंसिपल ने अपने ही स्कूल में तैनात एक बाबू की स्ट्रांग रूम में पिटाई कर दी। प्रिंसिपल और बाबू में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल ने बाबू को जूते से जमकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच मारपीट और हंगामे को देख अन्य स्कूल स्टाफ भी वहां पहुंच गया और दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। वहीं स्कूल के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। अब इस पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला मुरसान कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएस स्कूल का है। जहां नैन कमल अग्रवाल इसी स्कूल में बाबू के पद पर तैनात है और स्कूल प्रिंसिपल से उनका पूर्व में विवाद चल रहा है। वहीं 26 अक्टूबर को बाबू नैन कमल अग्रवाल स्कूल में 5 मिनट देरी पहुंचे तो स्कूल प्रिंसिपल कैलाश चंद ने अटेंडेंस रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थित कर दिया।

दोनों के बीच हो गई मारपीट

इसके बाद पंजिका में हस्ताक्षर करने के लिए बाबू प्रिंसिपल के सामने खड़ा था। वहीं इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। प्रिंसिपल ने स्कूल के स्ट्रांग रूम में बाबू की जूते से पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हंगामा की आवाज सुनकर स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया और दोनों को अलग अलग करा कर शांत करा दिया गया। वहीं यह पूरी घटना स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन अब स्कूल प्रिंसिपल की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब दोनों के बीच हुई मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button