भदोही: पहले जुड़वा बच्चियों को दिया जहर, फिर पेड़ पर फंदा डाल की आत्महत्या; पत्नी की बेवफाई से था परेशान
भदोही : जिले के औराई थाना क्षेत्र के बेजवा उगापुर में पिता ने अपनी 14 माह की जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर डालकर मार डाला. इसके बाद खुदकुशी कर ली. रविवार देर रात की इस घटना से इलाके में सनसनी है. पिता का शव घर से 500 मीटर दूर मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर छानबीन कर रही है. फिलहाल पता चला है कि बच्चियों की मां पिछले कई दिनों से लापता है और पिता ने 21 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश यादव (27) ने खुदकुशी से पहले अपनी दूधमुंही जुड़वा बच्चियों आसी एवं प्रियांशी (14 माह) को दूध में कोई जहर मिला दिया. इसके बाद घर से कुछ दूर खुदकुशी कर ली. यह भी पता चला है कि बीते 19 नवंबर को ओमप्रकाश की पत्नी गायब हो गई. प्रेम प्रसंग की भी चर्चा रही. ओमप्रकाश ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर 21 नवंबर को थाना औराई में गुमशुदगी दर्ज कराई. बताते हैं कि पत्नी के छोड़कर चले से जाने से ओमप्रकाश को सदमा लगा था. वह उदास रहता था. इस बीच रविवार की देर रात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसमें उसकी दो बच्चियों और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.
थाना इंचार्ज अजीत श्रीवास्तव के मुताबिक फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल की है. ऐसी आशंका है कि ओमप्रकाश ने अपनी दोनों बच्चियों को पहले जहर दिया और फिर अपनी जान दी. ओमप्रकाश ने पत्नी के संबंध में 21 नवंबर को गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.