उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

भारती शर्मा का क्रिकेट चैलेंजर्स ट्रॉफी के लिए चयन

कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। मेहनत, लगन और अभ्यास के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। बेहद सामान्य परिवार की बेटी भारती शर्मा ने एक और मुकाम हासिल किया है। यूपी सीनियर महिला टीम का सदस्य रहीं भारती शर्मा का चयन अब यूपी क्रिकेट चैलेंजर्स ट्रॉफी के लिए हुआ है। जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है। भारती शर्मा के कोच सुखदेव शर्मा ने बताया कि भारती शर्मा लगातार नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में अभ्यास करती हैं। सदर तहसील के गांव मालागढ़ की रहने वाली भारती शर्मा गत वर्ष यूपी सीनियर महिला टीम की सदस्य रहीं हैं। उन्होंने बताया कि भारती शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। 4 अक्टूबर की शाम को 6:00 बजे भारती को कानपुर पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी है। 5 और 6 अक्टूबर को कानपुर में चैलेंजर्स ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। कोच का कहना है कि भारती शर्मा स्व. विशेष शर्मा की पुत्री हैं और माता स्कूल में रसोईया के पद पर काम करती हैं। भारती शर्मा रोजाना गांव मालागढ़ से स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करती हैं। भारती के चयन पर कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button