न्यू ईयर से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। राहगीरों से मोबाइल झपटमारी कफ़न वाले बदमाशों से सेक्टर 58 थाना और फेज तीन थाना पुलिस टीमों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीमों ने गोली लगने से घायल दो बदमाशों को दबोचा जबकि एक बदमाश भाग गया।
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 थाना पुलिस टीम नए साल को लेकर रविवार देर रात जयपुरिया चौराहे पर चेकिंग कर रही थी।
वाहन चेकिंग के दौरान सामने से एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगा। शक होने पर उसका पीछा किया गया। जल्दबाजी में व्यक्ति की बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। आरोपित ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान चेतन कुमार गुप्ता निवासी प्रगति विहार, खोडा कालोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई। उस से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और 10 मोबाइल फोन बरामद हुए।
वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज तीन थाना पुलिस टीम रविवार देर रात पर्थला गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं रूके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे। शक होने पर पीछा किया और रूकने के लिए कहा गया, लेकिन बाइक सवार अपने को घिरता देख पर्थला गोल चक्कर सर्विस रोड की ओर भागने लगे। कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होने के कारण गिर गये। जिनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति झाडियों व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल की पहचान इमरान उर्फ चाचा निवासी ग्राम शाहपुर रछेडा थाना धनौरा जिला अमरोहा व हाल पता ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। कब्जे से एक तंमचा, कारतूस, बाइक बरामद हुई। इमरान पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के आठ मुकदमे दर्ज हैं।