रेवाड़ी। बावल सहित हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी आज आ रहे हैं। वहीं, बावल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है।
बावल सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी-
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बावल सीट पर तीसरी बार कमल खिला है। नायक बने हैं स्वास्थ्य निदेशालय के पूर्व उप निदेशक डा. कृष्ण कुमार। नामांकन के दो दिन पहले स्वैच्छिक त्याग पत्र देकर भाजपा से टिकट लेकर चुनावी दंगल में उतरे डॉ. कृष्ण ने राजनीति के धुरंधर पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा को 25 हजार से अधिक मत से मात दे दी है।