उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगर निगम का बड़ा फैसला, चेक से हाउस टैक्स जमा करने पर लगाई रोक
लखनऊ। नगर निगम ने चेक से हाउस टैक्स जमा करने पर रोक लगा दी है। चेक लेकर आ रहे भवन स्वामियों को वापस किया जा रहा है और उन्हें भुगतान करने के अन्य तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है। लगातार बाउंस हो रहे चेक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कुछ मामले में आंशिक गलती मिलने या फिर ओवरराइटिंग होने पर बैंक भी चेक को बाउंस कर दे रहे हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष में ही नौ करोड़ की चेक बाउंस हो चुकी है। लिहाजा अब राजस्व निरीक्षकों के मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड की सुविधा दे दी गई है, जिससे फील्ड पर ही हाउस टैक्स को जमा कराया जा सके।