मिल्कीपुर सीट से भाजपा ने तय किया प्रत्याशी! दिल्ली बैठक में हुई चर्चा; जल्द हो सकती है घोषणा
अयोध्या। मिल्कीपुर का उपचुनाव अब रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों की सूची लंबी होती जा रही। अब एक और महिला की उम्मीदवारी सामने आ गई है। ये पार्टी के ही एक पूर्व विधायक की बहू बताई जा रही हैं। इनके ससुर भी पहले से मजबूत दावेदार हैं। बताया जा रहा कि कई दावेदार होने की वजह से यदि पार्टीजनों में आम सहमति न बनी तो पूर्व विधायक की बहू को ही मैदान में उतारा जा सकता है।
पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से विधायक चुने गये अवधेश प्रसाद के समाजवादी पार्टी से फैजाबाद संसदीय क्षेत्र का सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रस्तावित है। सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को और बसपा ने रामगोपाल कोरी को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब केवल सत्तासीन भाजपा को ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करनी है।